मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खेडां वतन पंजाब दियां बरनाला में जिला स्तरीय मुकाबले शुरू

10:47 AM Sep 17, 2024 IST

बरनाला, 16 सिंतबर (निस)
खेडां वतन पंजाब दियां सीजन 3 बरनाला में शुरू हो गया। सोमवार को जिला स्तरीय खेलों का उद्घाटन बाबा काला मेहर स्टेडियम में एडीसी (जे) लतीफ अहमद ने किया। इस मौके पर गांव काहनेके से अंतरराष्ट्रीय एथलीट अक्षदीप सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
जिला खेल पदाधिकारी उमेश्वरी शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न खेल मैदानों में विभिन्न आयु वर्ग में 20 से अधिक खेल प्रतियोगिताएं होंगी। एथलेटिक्स बाबा काला मेहर स्टेडियम, वॉलीबॉल (शूटिंग एंड स्मैशिंग) सरकारी स्कूल रूड़ेके, फुटबॉल पक्का बाग स्टेडियम, कबड्डी (सर्कल स्टाइल) संधू पत्ती सरकारी स्कूल बरनाला, कबड्डी (नेशनल स्टाइल) बाबा काला मेहर स्टेडियम बरनाला, किक बॉक्सिंग/बॉक्सिंग एसडी कॉलेज बरनाला, हैंडबॉल बाबा काला मेहर स्टेडियम बरनाला, बैडमिंटन एलबीएस कॉलेज बरनाला, हॉकी सरकारी हाई स्कूल भोतना, वेटलिफ्टिंग बाबा काला मेहर स्टेडियम बरनाला, टेबल टेनिस एलबीएस कॉलेज बरनाला, नेटबॉल एसडी कॉलेज बरनाला, तैराकी एमटीएस हंडियाया, शतरंज सर्वहितकारी स्कूल, गतका बाबा काला मेहर स्टेडियम, बास्केटबॉल पक्का बाग स्टेडियम धनौला, लॉन टेनिस बरनाला क्लब, सॉफ्टबॉल एसएसडी कॉलेज बरनाला, खो-खो और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताएं बाबा काला मेहर स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर कोच गुरबिंदर कौर, बरिंदर कौर, जसप्रीत सिंह, हरनेक सिंह, रूपिंदर सिंह, तेजपाल सिंह, और स्टाफ सदस्य अमनदीप कौर, अन्य गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement