जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया दौरा
07:34 AM Mar 27, 2024 IST
Advertisement
बठिंडा, 26 मार्च (निस)
जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक विज्ञापन, वैल्यू न्यूज और फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए एमसीएमसी सेल की टीम को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया एवं ई-पेपर में कोई भी राजनीतिक विज्ञापन मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की पूर्वानुमति के बिना जारी नहीं किया जा सकेगा। इसी प्रकार, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति की मंजूरी के बिना मतदान के दिन और मतदान दिवस से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई भी राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जा सकता है।
Advertisement
Advertisement