For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांची स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था

08:37 AM May 30, 2024 IST
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांची स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था
भिवानी में बुधवार को स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान तैयारियों का जायजा लेते उपायुक्त नरेश नरवाल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 29 मई (हप्र)
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में बने जिले की सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूमों का औचक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप सही ढंग से चल रही है। डीसी ने बताया कि जिले के सभी एआरओ और गणना से जुड़े अधिकारियों को लोकसभा चुनाव में मतगणना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। 4 जून को सुबह निर्धारित समय पर मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती का कार्य शुरू हो जाएगा। सुरक्षा के मध्यनजर प्रशासन पहले से ही पुख्ता प्रबंध कर चुकी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्टाफ का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। गर्मी के चलते अधिकारियों, कर्मचारियों व राजनीतिक दलों के एजेंटों के लिए बिजली, पेयजल व पंखे-कूलर आदि का भी उचित प्रबंध किया गया है। इस दौरान तहसीलदार भिवानी अजय कुमार, चुनाव कानूनगो रामफल, सतीश तथा सुनील सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×