जिला पार्षदों और ब्लॉक समिति के सदस्यों ने खोला मोर्चा
सोनीपत, 19 नवंबर (हप्र)
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया की अगुवाई में एक बार फिर कई जिला पार्षदों और ब्लॉक समिति के सदस्यों ने शासन व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पॉवर दिए जाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे कई पार्षद जिला परिषद कार्यालय के सामने 72 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मंगलवार को प्रेस वार्ता में बोलते हुए जिला पार्षद संजय बड़वसानिया ने कहा कि पंचायती राज की सबसे बड़ी संस्था होते हुए भी सरकार द्वारा जिला पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्यों को कोई भी अधिकार नहीं दिए गए हैं। गांव में अपने स्तर पर एक ईंट लगाने में भी सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार या तो इन दोनों संस्थाओं को पॉवर दें अन्यथा भंग कर दे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने गांव के विकास के लिए फायदे के काम किए गए थे लेकिन पॉवर न होने के कारण और खुद का बजट न होने के कारण आज गांव में विकास कार्य करवाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा जो टेबल बनाई गई है उसे भी भंग किया जाए।
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने सरकार से मांग की कि सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य सभी कार्य करवाने में सक्षम हो, जिला प्लॉन कमेटी का गठन किया जाए ताकि जिला पार्षद को और पॉवर मिले। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि मांगों को पूरा किया जाएगा लेकिन उन मांगों में से किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य की अनदेखी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम आमरण अनशन पर बैठने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि यशपाल, ब्लॉक समिति सदस्य विकास शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य सचिन तथा ब्लॉक समिति सदस्य जोगेंद्र भी मौजूद रहे।