मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला पार्षद का अनोखा धरना : पानी निकासी की मांग पर गोबर के उपले जलाकर दिया धूना

09:04 AM Jun 18, 2025 IST
सोनीपत बीडीपीओ कार्यालय के बाहर गोबर के उपले जलाकर धूना लगा धरना देते जिला पार्षद संजय बड़वासनी।-हप्र

सोनीपत, 17 जून (हप्र)
खिजरपुर जट माजरा गांव में पानी निकासी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने बीडीपीओ कार्यालय परिसर में अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद संजय बड़वासनिया ने गोबर के उपले जलाकर धूना लगा तप करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया।
धरनारत पार्षद बड़वासनिया ने बताया कि खिजरपुर जट माजरा गांव में कई वर्ष पहले थ्री-पौंड सिस्टम बनाया गया था। प्रशासन की तरफ से गड्ढ़े तो खोद दिए गए लेकिन गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। इसके परिणामस्वरूप अब थ्री-पौंड सिस्टम में गंदा पानी जमा रहता है। बरसाती सीजन शुरू होने वाला है।
बरसात के दौरान लोगों के घरों में पानी पहुंचने की आशंका बन गई है। पार्षद ने बताया कि इस संबंध में कई बार आवाज उठाई जा चुकी है। जिला परिषद की बैठक में भी समस्या के समाधान की मांग की गई थी। अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था कि जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी अब भी समस्या के समाधान को लेकर गंभीर कदम नही उठाते हैं तो फिर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक सदस्य विकास भी मौजूद रहे।

Advertisement

धरने के बाद बीडीपीओ ने दिया आश्वासन

वहीं, पार्षद के विरोध प्रदर्शन से घबराकर बीडीपीओ अंकुर मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि सप्ताहभर के भीतर गांव में पानी निकासी के प्रबंध करवा दिए जाएंगे। इस आश्वासन के बाद जिला पार्षद ने धूना समाप्त कर दिया और साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में समस्या का हल नहीं हुआ तो वे फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement
Advertisement