22 जिलों में भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, सह-संयोजक नियुक्त
यमुनानगर, 29 अगस्त (हप्र)
हरियाणा भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक विद्यानंद लम्बा ने प्रदेश के सभी 22 जिलों में कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सह संयोजक की नियुक्तियां की हैं। पंचकूला जिला के लिए निरंजन सिंह को संयोजक व जगदीश भगत सिंह को सह-संयोजक बनाया गया है। अंबाला में मानसिंह को संयोजक व गुरदेव सिंह को सह-संयोजक, यमुनानगर में कर्मचारी नेता रोशन लाल शर्मा को संयोजक व शोभाराम सैनी को सह-संयोजक, कुरुक्षेत्र के लिए मदनलाल कथूरिया को संयोजक व ईश्वर कौशिक को सह-संयोजक, कैथल के लिए श्यामलाल कल्याण को संयोजक, ओमप्रकाश को सह-संयोजक, करनाल के लिए श्याम सिंह चौहान को संयोजक वा रामभजन वर्मा को सह-संयोजक, पानीपत के लिए सत्यपाल जांगड़ा को संयोजक व रामेश्वर शेरा को सह-संयोजक, सोनीपत के लिए सतपाल कौशिक को संयोजक, ईश्वर सिंह को सह-संयोजक, जींद में कृष्ण जुलानी को संयोजक व राम जुआरी को सह-संयोजक, झज्जर के लिए बलजीत प्रजापत को संयोजक व जगत सिंह दलाल को सह-संयोजक, रोहतक के लिए सुभाष भल्ला को संयोजक, ईश्वर सिंह सैनी को सह-संयोजक, सिरसा के लिए हनुमान गोदारा को संयोजक और सुदेश कुमार, जयपाल को सह-संयोजक, हिसार में वेद प्रकाश को संयोजक व सुरेश सरदाना को सह-संयोजक, फतेहाबाद में परम परमेश्वर चोपड़ा को संयोजक व धर्मपाल जांगड़ा को सह-संयोजक बनाया गया है। भिवानी जिला के लिए विनोद कुमार शर्मा को संयोजक और विनोद सिंह यादव को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
दादरी जिला के लिए राम अवतार यादव को संयोजक, महेंद्रगढ़ के लिए वीरेंद्र सैनी को संयोजक व महावीर यादव को सह-संयोजक बनाया गया है। रेवाड़ी में हंसराज यादव को संयोजक व नरेश दत्त वशिष्ठ को सह-संयोजक, गुरुगांव में एमआर लारोइया को संयोजक और प्रेमचंद जैन को सह-संयोजक, नूंह जिला में हरकेश सिंह को संयोजक व रतनलाल को सह-संयोजक, पलवल जिला के लिए कमलकांत को संयोजक व श्याम चद को सह-संयोजक तथा फरीदाबाद में हरिओम शर्मा को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।