For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

10:05 AM Jul 11, 2024 IST
जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा एडवोकेट व प्रदेश कार्यकारिणी लीगल सैल के सदस्य राजेश खटाना एडवोकेट के नेतृत्व में सदस्य नगराधीश अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए।-हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)
जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा एडवोकेट एवं प्रदेश कार्यकारिणी लीगल सैल के सदस्य राजेश खटाना एडवोकेट ने नगराधीश अंकित कुमार को जिले की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा एडवोकेट ने कहा कि शहर में रोजाना आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, जिसके चलते कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि शहर में अपराध की दर बढ़ रही है, जिसके कारण शहर की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। शहर के प्रत्येक चौक एवं बाजार में पुलिस की गश्त होना जरूरी है, ताकि अपराधियों के दिलों में कानून का खौफ रहे। जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा एडवोकेट ने वकीलों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कहा कि कोर्ट की चैम्बर बिल्डिंग के प्रत्येक गेट पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाने चाहिए। रोजाना कोर्ट के आसपास हजारों लोगों का आवागमन रहता है। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी महेश यादव एडवोकेट, जिला बार के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, सरवजीत सरदाना एडवोकेट, संदीप खटाना एडवोकेट सहित अन्य एडवोकेट मुख्य रूप से मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×