जिला बार एसोसिएशन ने महाराजा सूरजमल की जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर
यमुनानगर, 13 फरवरी (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के सभागार में जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा महाराजा सूरजमल की 319वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के सदस्यों द्वारा बार रूम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह रक्तदान शिविर पीजीआई चंडीगढ़ से आई प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा लगाया गया, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चन्द्र डिमरी के साथ अन्य सभी न्यायिक अधिकारियों ने रक्तदान शिविर में शिरकत की। रक्तदान शिविर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित शर्मा ने भी रक्तदान किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चन्द्र डिमरी ने बताया कि इस शिविर में 112 यूनिट रक्त एकत्र हुआ जो अभी तक जिला बार एसोसिएशन जगाधरी में लगे शिविरों में सबसे अधिक रहा। इस अवसर पर अभिषेक बांगड़ महासचिव, रविन्द्र सिंह संधु उपप्रधान, राकेश कुमार सैनी कोषाध्यक्ष, जिले सिंह पूर्व प्रधान, पवन कुमार पूनिया पूर्व प्रधान, सुरेश पाल बांचल, करनैल सिंह जगूड़ी, जसबीर सिंह बालियान, राजीव चहल आदि अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।