For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेपर मिल 200 क्वार्टर कॉलोनी में जिला प्रशासन ने हटाये कब्जे, लोगों ने किया विरोध

07:56 AM May 27, 2025 IST
पेपर मिल 200 क्वार्टर कॉलोनी में जिला प्रशासन ने हटाये कब्जे  लोगों ने किया विरोध
Advertisement

यमुनानगर, 26 मई (हप्र)
यमुनानगर पेपर मिल क्षेत्र स्थित 200 क्वार्टर कॉलोनी में आज जिला प्रशासन द्वारा अचानक कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे कॉलोनी में रह रहे लोगों में भारी रोष फैल गया। प्रशासन की इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल के साथ तहसीलदार अमित कुमार, सिटी एसएचओ, थाना प्रभारी व अतिरिक्त हरियाणा पुलिस बल शामिल था। अधिकारियों ने कॉलोनी में पहुंचकर कई घरों के दरवाजे तोड़ दिए और लोगों के घरों में घुसकर उनका सामान बाहर फेंक दिया।
निवासियों का आरोप है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और जब तक न्यायालय से कोई अंतिम निर्णय नहीं आता, तब तक प्रशासन की ऐसी कार्रवाई अनुचित है। लोगों ने सवाल उठाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के प्रशासन ने यह जबरन खाली करवाने की कोशिश कैसे की। निवासियों का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल अमानवीय है बल्कि उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी है। प्रभावित परिवारों में वीना रानी, भारती देवी, अमित कुमार व अन्य ने बताया कि उन्होंने कई वर्षों से इन क्वार्टरों में निवास किया है और प्रशासन द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई ने उन्हें असहाय कर दिया है। कई बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के सड़कों पर आ गए। नायब तहसीलदार अमित सिंह का कहना है कि उन्हें अभी जानकारी मिली है कि आज 26 मई तक स्टेटसको था। उन्होंने कहा कि कोई तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मांग की है कि जब तक कोर्ट का अंतिम निर्णय नहीं आता, तब तक किसी भी प्रकार की ज़बरदस्ती न की जाए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस कार्रवाई की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement