मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कार पार्किंग को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

07:24 AM Aug 14, 2024 IST

बठिंडा, 13 अगस्त (निस)
बठिंडा शहर में दुकानदारों, सामाजिक संगठनों और शहरवासियों की बैठक हुई। इस बैठक में व्यापार और भाईचारा सांझ बचाओ संघर्ष कमेटी बठिंडा के नेतृत्व में फैसला लिया कि प्राइवेट पार्किंग ठेकेदार द्वारा की जा रही धक्केशाही के खिलाफ 15 अगस्त को बठिंडा शहर बंद रखकर फायर ब्रिगेड चौक पर रोष धरना दिया जाए। बठिंडा शहर में पिछले कई दिनों से वाहनों को ठेकेदार टो वैन से उठा रहा है। डीसी जसप्रीत सिंह ने विभिन्न व्यवसायी प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक कहा कि शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग की समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। भविष्य में शहरवासियों को पार्किंग को लेकर कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ एसएसपी अमनीत कौर कोंडल विशेष तौर पर मौजूद रहीं। बैठक के दौरान व्यापारियों ने उपायुक्त को बताया कि किस प्रकार कार पार्किंग ठेकेदार द्वारा शहर के कुछ क्षेत्रों में नियमों एवं शर्तों के विपरीत चलाये जा रही टो वैन द्वारा वाहनों को उठाएं जाने से आये दिन विवाद हो रहे हैं।

Advertisement

Advertisement