For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सजग

08:09 AM Jun 17, 2025 IST
अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सजग
घरौंडा के गांव हरिसिंह पुरा में खनन अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया अवैध रेत से भरा वाहन। -हप्र
Advertisement

करनाल, 16 जून (हप्र)
जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि महानिदेशक केएम पांडुरंग और उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए जांच अभियान जारी है।
इसी कड़ी में सोमवार को खनन विभाग और हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो की संयुक्त टीम में शामिल एएसआई मोहन लाल, एएसआई नवीन, ईएसआई राजेंद्र, माइनिंग गार्ड रोहतास द्वारा चैकिंग के दौरान घरौंडा के गांव हरिसिंह पुरा बस स्टैंड के पास रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा गया। इन ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालकों के पास बिल नहीं पाया गया। इसी कारण इन वाहनों को जब्त कर खनन विभाग की टीम द्वारा घरौंडा थाने में पहुंचाया गया है।
खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement