‘शिक्षा की सवामणी स्वरूप पुस्तकों का प्रसाद बांटना सराहनीय’
नारनौल, 9 दिसंबर (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी तथा अकबरपुर में प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षा की सवामणी का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षा की सवामणी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी के कक्षा 12वीं के 41 विद्यार्थियों को प्रसाद स्वरूप सामान्य ज्ञान की पुस्तकें, कॉपियां तथा लेखन सामग्री का प्रसाद दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद अभय सिंह प्रवक्ता हिंदी ने कहा कि ट्रस्ट निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के कल्याण के लिए कार्यरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांवी विद्यालय प्राचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि पढऩे वाले बच्चों को शिक्षा की सवामणी स्वरूप पुस्तकें एवं स्टेशनरी वितरित करना सराहनीय कार्य है।
कार्यक्रम संचालन स्टेट अवार्डी प्रवक्ता डा. जितेंद्र भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर सेवादार अशोक एवं कमलेश देवी को भी श्रेष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता मुंशीराम, अशोक कुमार, डा. जितेंद्र भारद्वाज रामनिवास शास्त्री, ललिता यादव, शेर सिंह यादव, एबीआरसी महेश कुमार, मनजीत कुमार, चारु वधवा, शिल्पा, कुलदीप यादव, मनजीत कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार, कमलेश देवी सहित विद्यार्थी तथा अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।