मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े व जर्सियां बांटी

07:19 AM Jan 02, 2025 IST
बाबैन की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े व जर्सियां वितरित करते सालवेशन एंड होप संस्था की पास्टर दिलप्रीत कौर, पास्टर मार्क व अन्य। -निस

बाबैन (निस)

Advertisement

आज सालवेशन एंड होप संस्था बाबैन द्वारा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े व जर्सियां वितरित की गई। इस अवसर पर सालवेशन एंड होप संस्था बाबैन की पास्टर दिलप्रीत कौर, पास्टर मार्क व अन्य सदस्यों जरूरतमंद गरीब बच्चों को गर्म कपड़े व जर्सियां प्रदान की। इस अवसर पर सालवेशन एंड होप संस्था बाबैन के पास्टर दिलप्रीत कौर ने कहा कि जरुरमंद बच्चों की सेवा के लिए आगे आना ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जल्दी सर्दी लगती है, उनका प्रयास रहता है कि कोई भी बीमार न हो। इसको लेकर उन्होंने आज कई स्कूली बच्चों को जर्सियां वितरित करने का काम किया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, सज्जन सिंह, राकेश कुमार, अंजलि, विशाल, गुरप्रीत सिंह व देव केशव के अलावा अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement