जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित
पंचकूला, 23 नवंबर (हप्र)
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला पंचकूला द्वारा शनिवार को जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। लगभग 50 बच्चे, जो विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे हैं और उनकी कोचिंग की पढ़ाई संस्था द्वारा कराई जा रही है, उन सभी बच्चों को कॉपियां और पेंशन इत्यादि दी गईं। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपमहामंत्री सीबी गोयल , हरियाणा प्रदेश के मंत्री अनिल गोयल, जिला पंचकूला के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पंचकूला के महामंत्री जय राजा गर्ग, पंचकूला जिला की महिला अध्यक्ष सुनीता गोयल तथा महामंत्री मंजू गुप्ता भी उपस्थित रहीं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पंचकूला इकाई ने निर्णय लिया है कि आने वाले समय में जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी दी जाएगी और इन बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिल करवा कर इनका भविष्य उज्जवल बनाने के प्रयास किए जाएंगे।