पुण्यतिथि पर बांटे जरूरतमंदों को वस्त्र
रोहतक, 29 दिसंबर (हप्र)
केवीएम समाज कल्याण ट्रस्ट की ओर से रविवार को समाजसेवी एवं पूर्व प्रभारी युवा कांग्रेस स्व. कृष्णवीर मायना की 24 वीं पुण्यतिथि स्थानीय केवीएम कॉलेज में मनाई गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और दिव्यांग बच्चों को गर्म वस्त्र भेंट किए गए।
ट्रस्ट के प्रधान सुरेश राणा ने बताया कि ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भविष्य में ट्रस्ट की तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर रघुवीर सिंह सैनी, कर्मवीर मायना, सुरेश राणा, शमशेर मलिक, आनंद शर्मा, राजेश अहलावत, महावीर पेशी, जगदीश पंघाल, प्रीतम देशवाल, देवेंद्र राणा, वीरेंद्र बल्हारा, रामधारी अहवाल, दलेल सिंह, भाग सिंह पहलवान, जोगिंदर पहलवान, सुमित्रा राठी, नरेश शर्मा प्रधान अखिल भारतीय गौशाला पहरावर आदि मौजूद रहे।