मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीमा सखियों को बांटे नियुक्ति-पत्र

08:03 AM Jan 11, 2025 IST
रेवाड़ी के सेक्टर-1 स्थित कार्यालय में महिलाओं को बीमा सखी का नियुक्ति पत्र सौंपते डा. सतीश खोला। -हप्र

रेवाड़ी, 10 जनवरी (हप्र)
परिवार पहचान-पत्र प्राधिकरण के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बीमा सखी के नियुक्ति पत्र बांटे। कंपनी बाग की रहने वाली 66 वर्षीय नीलम ने परीक्षा पास करके बीमा सखी की नियुक्ति ली है। रेवाड़ी सेक्टर-1 स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डा. सतीश खोला ने नियुक्त बीमा सखियों को प्रशस्ति पत्र देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
डा. सतीश खोला ने बताया कि यह प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत चयनित महिलाओं को हर महीने 7000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना विशेष रूप से
उन महिलाओं के लिए है, जो अपने परिवार का आर्थिक सहारा बनना चाहती हैं। कार्यक्रम में नीलम, नीरज, संतोष, सीमा, उपासना, दया, कांता समेत दर्जनों को नियुक्ति पत्र दिए। जीवन बीमा निगम की तरफ से उपस्थित विशेष भर्ती अधिकारी राव नरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के लिए आवेदक दसवीं पास होना चाहिए, उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच हो। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को तुरंत नियुक्ति पत्र देकर कोड दिया जाता है और वह महिला बीमा सखी बन जाती है। कार्यक्रम में सुरेश देवी, पूजा, शर्मिला, काजल, राजबाला, चंद्रावती, मुकेश कुमारी उपस्थित रहीं।

Advertisement

Advertisement