विशिष्ट हस्तियां होंगी सम्मानित
कैथल, 28 नवंबर (हप्र)
साहित्य सभा एक दिसंबर को आरकेएसडी कालेज में सम्मान समारोह, पुस्तक लोकार्पण एवं कवि सम्मेलन का आयोजन करेगी।
साहित्य सभा के प्रेस सचिव डॉ़ तेजिंद्र ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस आयोजन की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू भाषा प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा करेंगे। साहित्यिक कुम्भ में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चितरंजन दयाल सिंह कौशल भी मौजूद रहेंगे।
सम्मान समारोह में वयोवृद्ध साहित्यकार ओम प्रकाश गासो को सतीश बंसल एफसीए कैथल के सौजन्य से लाला निरंजन दास व सुमित्रा देवी आजीवन साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ. चंद्र त्रिखा के सौजन्य से नयी दिल्ली के एसएस डोगरा को धीरज त्रिखा स्मृति पत्रकारिता सम्मान तथा कैथल के डॉ. हरीश चंद्र झंडई को डॉ. विपुल त्रिखा स्मृति साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। हितेष सरदाना कुरुक्षेत्र के सौजन्य से डॉ. मीनाक्षी वशिष्ठ चण्डीगढ़ को रोहित सरदाना स्मृति पत्रकारिता सम्मान से, प्रोफैसर अमृत लाल मदान कैथल के सौजन्य से चरनजीत पुआधी अरनौली-चीका को पूज्य मात-पिता स्मृति साहित्य सम्मान से तथा नरेंद्र गुप्ता सीए कैथल के सौजन्य से वंदना यादव को बाबूराम गुप्ता एडवोकेट स्मृति साहित्य सम्मान से नवाजा जायेगा।
डॉ. संजय बंसल रेडियोलॉजिस्ट कैथल के सौजन्य से मनु बदायुंनी पानीपत को डॉ ओम प्रकाश बंसल अनवर सीवनी स्मृति साहित्य सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। इस अवसर पर 17 नव प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा।