पानी के बढ़े बिलों पर जतायी नाराजगी
मनीमाजरा, 17 जनवरी (हप्र)
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन माड़ी वाला टाउन, मनीमाजरा ने मनीमाजरा इलाके में स्मार्ट मीटर लगने के बाद पानी के बिलों में भारी वृद्धि पर गहरी चिंता जताई है। पहले जहां पानी का बिल 1500 तक आता था, अब वह बढ़कर 6 हजार तक पहुंच गया है, जिससे स्थानीय निवासी परेशान हैं। एसोसिएशन के प्रधान वरिंदर शर्मा बॉबी ने कहा कि स्मार्ट मीटरों की वजह से पानी के बिल अनावश्यक रूप से बढ़ गए हैं, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कई परिवार इतने अधिक बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं। उन्होंने प्रशासन से स्मार्ट मीटरों की जांच और गलत बिलिंग की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव तजिंदर कंकरवाल, विजय सूद मंगी और
स्थानीय निवासियों ने भी इस समस्या पर प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने और आर्थिक राहत देने की मांग की है।