For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में परिवहन विभाग में PPP मोड पर विवाद, विज पॉलिसी से सहमत नहीं

01:36 PM Jul 14, 2025 IST
हरियाणा में परिवहन विभाग में ppp मोड पर विवाद  विज पॉलिसी से सहमत नहीं
मंत्री अनिल विज की फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 14 जुलाई

Advertisement

Haryana News: हरियाणा में परिवहन विभाग द्वारा तीन शहरों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर बनाए जाने वाले तीन बस अड्डों पर पेंच फंस गया है। खुद परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस पॉलिसी पर सवाल उठा दिए हैं। विज को यह पॉलिसी इसलिए समझ में नहीं आई क्योंकि इसमें कंपनियों का तो मुनाफा नजर आ रहा है, लेकिन सरकार के रेवन्यू को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

विज ने इस संदर्भ में विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने काे कहा है। साथ ही, कुछ सुझावों पर भी अमल करने के निर्देश दिए हैं। सबसे रोचक पहलू यह कि पिपली, गुरुग्राम व सोनीपत में PPP मोड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड बनाने की कवायद पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। हालांकि अभी तक ये बनी नहीं पाए हैं।

Advertisement

अब विज के पास भी इन बस अड्डों के निर्माण से जुड़ी फाइल आई तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए ना केवल फाइल को वापस लौटा दिया बल्कि विभाग को इसकी स्टडी करने के आदेश दे दिए हैं। विज ने विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि विभाग में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर चल रही योजनाओं को लागू करने से पहले दूसरे राज्यों की स्टडी की जाए। जिन राज्यों ने यह पॉलिसी लागू की है, वहां जाकर अध्ययन किया जाए।

उन्होंने दूसरे राज्यों की स्टडी के साथ-साथ योजना को लेकर पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट करने और इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। इतना ही नहीं, इस बारे में भी जानकारी मांगी है कि PPP मोड में सरकार को क्या फायदा होगा। इस पॉलिसी के तहत बनाए जाने वाले बस अड्डों से यात्रियों को क्या फायदा होगा और क्या सुविधा मिलेगी। साथ ही, सरकार को कितना राजस्व मिलेगा। कंपनी को मिलने वाले मुनाफे पर भी रिपोर्ट देने को कहा है।

रिपोर्ट के बाद ही होगा फैसला

विज ने अपने पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि PPP मोड की योजनाओं पर फिलहाल काम नहीं होगा। पहले स्टडी रिपेार्ट आएगी। इसके बाद ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा कि PPP मोड को परिवहन विभाग में लागू करना है या नहीं। यही नहीं, इस पॉलिसी को किस तरह पारदर्शी बनाया जा सकता है, इसको लेकर भी अधिकारियों को पूरी डिटेल रिपोर्ट देने को कहा है।

इन जिलों में बनने हैं अड्डे

प्रदेश के तीन जिलों सोनीपत और गुरुग्राम के अलावा कुरुक्षेत्र के पिपली में आधुनिक बस अड्डों का निर्माण PPP मोड पर होना है। पिपली, गुरुग्राम और सोनीपत के मौजूदा बस स्टैंड बरसों पुराने हैं और इनमें सुविधाएं नहीं हैं। PPP मोड पर बनने वाले बस अड्डे जहां वातानुकुलित होंगे वहीं उनमें यात्रियों के लिए भी आधुनिक सुविधाएं होंगी। वेटिंग लांज के अलावा शॉपिंग मॉल्स जैसी सुविधाएं भी इन बस अड्डों में मुहैया करवाई जाएंगी।

पानीपत का प्रोजेक्ट हुआ फेल

यहां बता दें कि पानीपत के पुराने बस अड्डे को लेकर भी इसी तरह की योजना बनाई थी, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाई। ऐसे में पानीपत का बस अड्डा शहर से बाहर सिवाह गांव में बनाया गया है। पहले पुराने बस स्टैंड को मल्टी-स्टोरी बनाने की योजना थी। इसे इस रूप में डिजाइन किया जाना था, जिससे पानीपत के फ्लाईओवर से सीधे ही बस स्टैंड तक बसों की एंट्री-एग्जिट की सुविधा दी जा सके। भीड़ वाला एरिया होने की वजह से इस प्लान को रद्द किया गया और फिर शहर से बाहर नया बस स्टैंड बनाया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement