नूंह में दो पक्षों में विवाद : युवती की मौत के बाद तनाव
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हप्र)
गुरुवार शाम को नूंह जिले के थाना पुन्हाना के लहरवाडी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एक युवती की मौत हो गई। युवती के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष का दावा है कि यह आत्मदाह था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना आठ महीने पहले मिट्टी डालने के विवाद में हुई हत्या से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें रिजवान नामक युवक की हत्या की गई थी। इस मामले में करीब 24 आरोपियों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अधिकांश आरोपी फरार थे। पीड़ित परिवार लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। गुरुवार को दोनों पक्षों को डीएसपी कार्यालय बुलाया गया, जहां पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद गांव में कुछ लोगों ने आरोपियों को वापस लाने की बात की, जिससे तनाव बढ़ गया। शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में जब आरोपी पक्ष के लोग गांव में लौटे, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और पथराव शुरू हो गया। मृतक युवती के भाई ने आरोप लगाया कि पथराव के दौरान आरोपी पक्ष ने उसकी बहन शहनाज पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवती दिव्यांग और तलाकशुदा थी और कुछ समय से अपने पिता के घर पर रह रही थी।
43 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले में 43 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पक्ष की तलाश कर रही है, जबकि सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर हलचल बनी हुई है।