मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केस की सुनवाई के दौरान तहसीलदार-एडवोकेट में विवाद

05:14 AM Dec 21, 2024 IST

हिसार, 20 दिसंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला सचिव एडवोकेट लक्ष्मी नारायण खटाना के साथ हिसार तहसीलदार ने कथित तौर पर एक केस की सुनवाई के दौरान दुर्व्यवहार किया और जब मौके पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी आए तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। एडवोकेट लक्ष्मी नारायण खटाना ने तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। वहीं जिला बार एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में शनिवार को कार्यकारी अदालतों व जिला अदालत का कार्य स्थगित करने का फैसला लिया है। उधर, तहसीलदार ने भी अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। तहसीलदार राकेश मलिक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में एडवोकेट लक्ष्मी नारायाण खटाना ने बताया कि शुक्रवार को वह एक केस शिव शक्ति बनाम लिलावती में तहसीलदार की अदालत में गया। जब तहसीलदार को फाइल देकर बयान दर्ज करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे काम नहीं करता है। इसी दौरान चपरासी उसके लिए पानी ले आया तो तहसीलदार ने चपरासी को धमकी दी कि उसके पूछे बिना पानी देने की हिम्मत कैसे हुई और कथित तौर पर एडवोकेट पर अभद्र टिप्पणी की।
इस पर उसने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान, सचिव व अन्य पदाधिकारियों को बुलाया लिया तो तहसीलदार ने उनके साथ भी गलत व्यवहार किया।

Advertisement

एडवोकेट के खिलाफ एसपी को दी शिकायत

मामले के बारे में तहसीलदार राकेश मलिक से बात की तो उन्होंने कहा कि एडवोकेट लक्ष्मीनारायण खटाना फोन पर बात करते हुए उनकी अदालत में पेश हुआ और प्रेशर बनाने के लिए दुर्व्यवहार किया। इसके बाद बार के पदाधिकारियों ने भी दबाव बनाने का प्रयास किया। इस बारे में एडवोकेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दे दी है।

Advertisement
Advertisement