केस की सुनवाई के दौरान तहसीलदार-एडवोकेट में विवाद
हिसार, 20 दिसंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला सचिव एडवोकेट लक्ष्मी नारायण खटाना के साथ हिसार तहसीलदार ने कथित तौर पर एक केस की सुनवाई के दौरान दुर्व्यवहार किया और जब मौके पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी आए तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। एडवोकेट लक्ष्मी नारायण खटाना ने तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। वहीं जिला बार एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में शनिवार को कार्यकारी अदालतों व जिला अदालत का कार्य स्थगित करने का फैसला लिया है। उधर, तहसीलदार ने भी अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। तहसीलदार राकेश मलिक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में एडवोकेट लक्ष्मी नारायाण खटाना ने बताया कि शुक्रवार को वह एक केस शिव शक्ति बनाम लिलावती में तहसीलदार की अदालत में गया। जब तहसीलदार को फाइल देकर बयान दर्ज करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे काम नहीं करता है। इसी दौरान चपरासी उसके लिए पानी ले आया तो तहसीलदार ने चपरासी को धमकी दी कि उसके पूछे बिना पानी देने की हिम्मत कैसे हुई और कथित तौर पर एडवोकेट पर अभद्र टिप्पणी की।
इस पर उसने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान, सचिव व अन्य पदाधिकारियों को बुलाया लिया तो तहसीलदार ने उनके साथ भी गलत व्यवहार किया।
एडवोकेट के खिलाफ एसपी को दी शिकायत
मामले के बारे में तहसीलदार राकेश मलिक से बात की तो उन्होंने कहा कि एडवोकेट लक्ष्मीनारायण खटाना फोन पर बात करते हुए उनकी अदालत में पेश हुआ और प्रेशर बनाने के लिए दुर्व्यवहार किया। इसके बाद बार के पदाधिकारियों ने भी दबाव बनाने का प्रयास किया। इस बारे में एडवोकेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दे दी है।