मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डिस्पोजल सिस्टम ठप, बिना बारिश जलमग्न हुईं भिवानी की सड़कें

08:11 AM Jan 22, 2025 IST
भिवानी शहर की सड़कों पर जमा सीवरेज का पानी। -हप्र

भिवानी, 21 जनवरी (हप्र)
बिना बरसात के भी भिवानी की सड़कों पर पानी-पानी हो गया। शहर के डिस्पोजल पंप बंद होने से मंगलवार को आधे से ज्यादा शहर की सड़कों पर गंदा पानी भर गया, जिससे लोगों का जीवन नारकीय बन गया। सुबह से लेकर दोपहर तक वाहन चालकों, राहगीरों और स्कूली बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
पब्लिक हेल्थ विभाग के अनुसार, समस्या की जड़ जीतू वाला जोहड़ इलाके में चल रहा सीवर लाइन शिफ्टिंग का कार्य था। खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन से लाइन टूट गई, जिससे गंदा पानी बहने लगा। लाइन गहराई में होने के कारण इसे दुरुस्त करने में समय लगा। जब तक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ, सभी डिस्पोजल पंप बंद रखे गए, जिससे पानी सड़कों पर फैलता रहा। सुबह शिव नगर कॉलोनी, देवसर चुंगी, दिनोद गेट, वैश्य स्कूल क्षेत्र और बाड़ी मोहल्ले की सड़कों पर एक से डेढ़ फुट गंदा पानी जमा हो गया। लोग न केवल इस गंदे पानी से होकर गुजरे, बल्कि वाहन चालकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

सीवर लाइन को जल्द करेंगे दुरुस्त

पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ सूरज प्रकाश जैन ने बताया कि अब सीवर लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है। सभी डिस्पोजल पंप चालू कर दिए गए हैं और जल्द ही सड़कों से पानी निकाल दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement