मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय, भिवानी की दिशा ने नीट में किया शानदार प्रदर्शन

08:46 AM Jun 06, 2024 IST

भिवानी, 5 जून (हप्र)
नीट एमबीबीएस परीक्षा का परिणाम आने के बाद राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खुशी और उत्सव जैसा माहौल है । विद्यालय की प्राचार्या सविता घणघस ने इस उत्सव का कारण बताया कि विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा दिशा पुत्री रतन ने सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। साथ में नीट एमबीबीएस परीक्षा में 720 में से 710 अंक प्राप्त कर हरियाणा राज्य में भिवानी का नाम रोशन किया। प्राचार्या ने बताया कि पिछले वर्ष जेईई मेंस की परीक्षा में इसी विद्यालय के विद्यार्थी सोहेल ने 12वीं परीक्षा में 97.4 प्रतिशत प्राप्त किया व जेईई मेंस में हरियाणा राज्य में 99.96 प्रतिशत परसेंटाइल प्राप्त कर हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान पर रहे। भौतिक प्रवक्ता अनिल अरोड़ा ने बताया की इसी विद्यालय के छात्र दिव्यांश पुत्र डॉ. राकेश ने नीट एमबीबीएस परीक्षा में 593 अंक प्राप्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने कहा कि इस वर्ष राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने हरियाणा राज्य व भिवानी जिला में नीट एमबीबीएस परीक्षा 2024 में अपनी श्रेष्ठता को बरकरार रखा है। इतनी बड़ी सफलता वास्तव में अविश्वसनीय है जो गवर्नमेंट स्कूल के विज्ञान के प्रवक्ता अनिल अरोड़ा, राकेश रोहिल्ला, मनोज कुमार, राकेश वाधवा, अमित कुमार, हेमंत कुमार, सुशीला के समर्पण और कड़ी मेहनत को दर्शाती है। मेहता और खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने प्राचार्या सविता घणघस व विज्ञान अध्यापकों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement