शूटिंग में दिशा धनखड़ ने जीते 4 पदक
08:23 AM Jan 02, 2025 IST
बहादुरगढ़ (निस)
Advertisement
हाल ही में भोपाल में हुई 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अभिनव शूटिंग अकादमी बहादुरगढ़ की खिलाड़ी दिशा धनखड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत व 3 कांस्य पदक हासिल किये। विजेता खिलाड़ी का अकादमी में पहुंचने पर साथी खिलाड़ियों व अन्य ने जोरदार अभिनंदन किया। दिशा धनखड़ ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर और युवा महिला व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए ये पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
Advertisement
Advertisement