अकाल तख्त के जत्थेदार से मिले असंतुष्ट अकाली नेता
संगरूर, 16 जनवरी (निस)
असंतुष्ट अकाली नेताओं ने बृहस्पतिवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात कर शिरोमणि अकाली दल की भर्ती के लिए बनी सात सदस्यीय कमेटी शुरू करने की मांग की है। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात करने वाले असंतुष्ट अकाली नेताओं में गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमेदपुरी और भाई मंजीत सिंह शामिल थे। बैठक के बाद सिख प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उन्होंने जत्थेदार से मुलाकात कर शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की, जो अकाल तख्त के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है। वडाला ने बताया कि जत्थेदार ने कहा कि पार्टी में भर्ती की जिम्मेदारी अकाल तख्त द्वारा घोषित सात सदस्यीय कमेटी को सौंपी गयी है। यह सात सदस्यीय कमेटी भर्ती पर निगरानी रखेगी। उन्होंने कहा कि जत्थेदार के आदेश पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को भी एक पत्र सौंपा गया है, जिसमें उनकी अध्यक्षता में कमेटी की बैठक बुलाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि 2 दिसंबर को जब सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं को धार्मिक सजा लगाई गई थी, तब शिरोमणि अकाली दल की नई भर्ती की निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। इस कमेटी को छह महीने में भर्ती पूरी करने और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चयन करने का आदेश दिया गया था।