मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे से होने वाली बीमारियां लाइलाज : डा. शर्वरी

08:42 AM Nov 05, 2024 IST
राजपुरा में सोमवार को डा. शर्वरी डाहरा व अभिषेक चौहान समारोह के दौरान।

राजपुरा, 4 नवंबर (निस)
भाजपा प्रदेश पूर्व सचिव एवं प्रवक्ता डा. शर्वरी डाहरा ने दीपावली समारोह के उपरांत रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि शहर में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में पूरी तरह जकड़ा हुआ है । पंजाब का मुख्य शहर राजपुरा तस्करों व नशेड़ियों की बहुत बड़ी मंडी बनता जा रहा है। डा. शर्वरी ने कहा कि नशे के सेवन से होने वाली बीमारियां लाइलाज होती हैं।
राजपुरा में बार्डर एरिया होने के कारण हरियाणा, राजस्थान व अन्य प्रदेशों से आकर लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं। जिससे शहर की युवा पीढ़ी पूरी तरह नशे के दलदल में धंसती जा रही है। लेकिन नशों को आज का युवा वर्ग स्टेटस सिंबल समझने लगा है। वहीं अभिषेक चौहान ने बताया कि वह नशे से युवाओं को बचाने के लिये विशेष अभियान चलायेंगे। इसके लिये वे जागरूकता के कैंप आदि भी लगाएंगे ताकि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त से पूरी तरह बाहर निकल सके।

Advertisement

Advertisement