मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लाइन पार क्षेत्र की समस्याओं पर मंथन

07:21 AM Jun 13, 2024 IST
भिवानी में बुधवार को प्रधान लाला पहलवान को सम्मानित करते प्रजापति समाज प्रधान रामशरण ठेकेदार। -हप्र

भिवानी, 12 जून (हप्र)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेल अंडरपास महापंचायत एवं सुधार समिति शास्त्री नगर की संयुक्त बैठक स्थानीय दिनोद रोड स्थित गांधी हाई स्कूल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश तंवर उर्फ लाला पहलवान व कृष्ण सिंह परमार प्रधान सुधार समिति ने की तथा संचालन महापंचायत संयोजक रोहतास वर्मा ने किया। सीएम व पीएम के नाम सौंपे मांगपत्र के बारे में जानकारी देते हुए महापंचायत संयोजक रोहताश वर्मा ने बताया कि लाइन पार क्षेत्र में पीने के पानी व सीवरेज की समस्या से नागरिक खासे परेशान हैं। पानी दूर-दूर हैंड पंपों से या टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज लाइन शिफ्ट न करने, ओवरब्रिज निर्माण कार्य रुका होने के चलते भी नागरिक खासे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता हटते ही दिनोद रोड व सेवा नगर रोड को बनवाने का काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 9 दिन बीतने पर भी तक काम शुरू नहीं हुआ। समिति प्रधान कृष्ण सिंह परमार ने बताया कि पीने के पानी की ज्वलंत समस्या एवं सीवरेज लाइन शिफ्ट करने बारे महापंचायत एवं सुधार समिति के सदस्य महम रोड जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जाएंगे और विभाग के आला अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
इस मौके पर अशोक कौशिक, सतबीर सिंह जोगी, रामसिंह वैध, रमेश वर्मा भानगढ़, शिवकुमार, अनिल कुमार, कुलदीप तंवर, हपली राजपूत, बीर सिंह राजपूत, नौरंग शेखावत, डा‍ॅ. नवल भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement