जीएसटी के फायदे और चुनौतियों पर चर्चा
भिवानी, 10 दिसंबर (हप्र)
आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित जीएसटी प्रभाव और चुनौतियों पर संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने जीएसटी की व्यावहारिक समस्याओं और इसके समाधान पर चर्चा की। मुख्य वक्ता महेंद्र सिंह श्योराण (पूर्व सदस्य, सीबीआईसी) ने बताया कि हरियाणा का जीएसटी संग्रह में छठा स्थान है, लेकिन उत्पादन अधिक होने के बावजूद खपत कम है, जिससे पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता। पूर्व प्रधान मुख्य आयुक्त, जीएसपी पीके गोयल ने कहा कि जीएसटी ने भारत की कर प्रणाली को सरल और एकीकृत बनाया है। उन्होंने अपनी पुस्तक भेंट कर इसकी तकनीकी बारीकियों पर प्रकाश डाला। शिवरतन गुप्ता ने कानूनी पहलुओं और उद्योगों के लिए इसके महत्व को समझाया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विशेषज्ञों से सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। महासचिव अशोक बुवानीवाला ने इसे ज्ञानवर्धक बताया। प्रबंधन समिति के सदस्यों, उद्योगपतियों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। \इस अवसर पर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, सह-सचिव पवन केडिय़ा, व मंच संचालिका डॉ. निशा शर्मा, आयोजन कमेटी सदस्य डॉ. अमीता गाबा, अनीता वर्मा, डॉ आशिमा यादव, डॉ. गायत्री बंसल, शीतल केडिय़ा, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. सुचेता सोनी, हिमांशी जैन आदि मौजूद थे।