मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापार व उद्योग की रणनीतिक प्राथमिकताओं पर मंथन

08:46 AM May 09, 2025 IST

गुरुग्राम, 8 मई (हप्र)
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की गुरुग्राम जोनल काैंसिल की बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित की गयी। इसमें व्यापार और उद्योग क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख प्रतिनिधियों, उद्यमियों और नीति निर्माताओं ने भाग लिया। बैठक में उद्योग जगत की रणनीतिक प्राथमिकताओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सीआईआई गुरुग्राम जोन काउंसिल के अध्यक्ष एवं कैपेरो मारुति लिमिटेड के सीईओ विनोद बापना की अध्यक्षता में आयोजित इस सत्र में उद्योग-सरकार सहयोग बढ़ाने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, नवाचार को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में सतत विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस अवसर पर टिकाऊ विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेंट), डिजिटल परिवर्तन, कौशल विकास, एमएसएमई सेक्टर की मजबूती, और गुड़गांव में निवेश को आकर्षित करने की रणनीतियों पर गहन चर्चा की गई।

Advertisement

व्यापारिक समस्याओं के मुद्देे उठाये

परिषद ने डीसी गुरुग्राम, जीएमडीए, एमसीजी, एचएसआईआईडीसी और अन्य सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ सहभागिता बढ़ाने के तंत्रों पर चर्चा की, ताकि उद्योगों द्वारा समस्याओं का सामना किए जाने वाले जमीनी मुद्दों को हल किया जा सके और सेवा वितरण, जलभराव, यातायात प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, औद्योगिक प्रतिस्पर्धा, वर्षा जल संचयन में सुधार किया जा सके। परिषद ने उद्योग-आधारित कौशल कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर, शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी करके और उद्योग 4.0 की मांगों के अनुरूप नौकरी की तैयारी को सुविधाजनक बनाकर कौशल अंतर को पाटने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। सत्र में गुरुग्राम क्षेत्र के 40 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सीआईआई गुरुग्राम जोन के वाइस प्रेसिडेंट व मीनाक्षी पॉलिमर्स के सीईओ कुणाल सोनी ने सभी पदाधिकारियों व अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement