मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘पंजाब में समानांतर सिनेमा : भूमिका और भविष्य’ पर चर्चा

07:09 AM Apr 02, 2024 IST
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में सोमवार को प्रस्तुत फिल्म चम्म का एक दृश्य। -निस

संगरूर, 1 अप्रैल (निस)
पंजाबी विश्वविद्यालय के थिएटर और फिल्म प्रोडक्शन विभाग द्वारा ‘पंजाब में समानांतर सिनेमा -भूमिका और भविष्य’ विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस चर्चा के दौरान विद्यार्थियों के लिए पंजाबी फिल्म ‘चम्म’ भी प्रस्तुत की गई। प्रेजेंटेशन के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव कुमार और एक्टर सुरिंदर शर्मा से आमने-सामने मुलाकात हुई।
विभागाध्यक्ष डाॅ. हरजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छे एवं रचनात्मक सिनेमा से जोड़ने के उद्देश्य से विभाग में लगातार विभिन्न फिल्में प्रस्तुत की जा रही हैं। कार्यक्रमों की इस शृंखला के दौरान विभिन्न फिल्म निर्देशक, अभिनेता और फिल्म जगत की अन्य हस्तियां अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भी इसी शृंखला का हिस्सा है। निर्देशक राजीव कुमार ने पंजाब में समानांतर सिनेमा के बारे में बात की और इस विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंजाब के संदर्भ में समानांतर सिनेमा की वर्तमान स्थिति और संभावनाओं पर बात करते हुए इस क्षेत्र की व्यावहारिक समस्याओं पर भी बात की। अभिनेता सुरिंदर शर्मा ने रचनात्मक सिनेमा को जन-जन तक पहुंचाने में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने चर्चा में उत्साह दिखाया और संवाद को दोतरफा बनाने में अपना योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement