हिंदू विवाह अधिनियम में बदलाव व समगौत्र समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
रोहतक, 6 अगस्त (हप्र)
उत्तर भारत की खाप पंचायतों ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री ने खाप प्रतिनिधियों से बैठक कर उनका पक्ष जाना। नांदल खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने बताया कि खाप प्रतिनिधियों हिंदू विवाह अधीनियम 1955 में संशोधन करने बारे, समगौत्र विवाह, गांव, गुहांड में विवाह पर रोक लगाने बारे, लव मैरिज में माता-पिता की सहमति, लड़की आयु 21 वर्ष ना करने बारे, लिव इन रिलेशनशिप, समलैंगिक रिलेशनशिप आदि पर अपना पक्ष रखा।
कानून मंत्री चार कानूनों को लेकर खापों से सहमत नजर आए और उन्होंने विश्वास दिलाया कि कानून के जानकर, अधिकारी व खाप प्रधानों की एक बैठक शीघ्र ही बुलाई जाएगी साथ ही संसदीय कमेटी के सदस्यों के साथ भी बैठक का जल्द प्रावधान किया जाएगा। खाप पंचायतों की तरफ से नांदल खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल, संजय देशवाल प्रधान अखिल भारतीय देशवाल खाप, जगंवत सिंह हुड्डा प्रवक्ता हुड्डा खाप, अशोक मलिक राष्ट्रीय महासचिव गठवाला खाप, महामंडलेश्वर स्वामी जसमेर सिंह महाराज और पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं सेवानिवृत्त ले. जनरल डीपी वत्स ने भी अपनी बात रखी। इस बैठक में गठवाला खाप प्रधान कुलदीप मलिक, नागलोई जाट सभा से प्रधान दयानंद देशवाल, सचिव राजबीर सहरावत, माजारा खाप प्रैस प्रवक्ता सुमंदर मोर, गुरविन्द्र प्रधान माजारा खाप, ओमप्रकाश कन्डेला खाप प्रधान, राजपाल कादयान खाप प्रधान, जयपाल दहिया खाप प्रधान, श्रीपाल सतगामा प्रधान, धर्मवीर अठगामा प्रधान, प्रो. सोमबीर राठी राठी रूहिल खाप प्रधान, हंसराज राठी राठी खाप प्रवक्ता, प्रधान अरूण जैलदार, ज्ञान सिंह चौहान प्रवक्ता चौहान खाप, दिलबाग बाजवान प्रधान सैन समाज, बाला महिला खाप संयोजक, ठाकुर वेदपाल चौरासी प्रधान खरक, कैप्टन मानसिंह दलाल खाप 84 प्रवक्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।