बिजली बोर्ड कर्मचारियों के मुद्दों पर प्रबंधन और यूनियन के बीच मंथन
शिमला, 24 सितंबर (हप्र)
कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा के लिए मंगलवार को बिजली बोर्ड एम्पलाईज यूनियन व प्रबंधन के बीच बैठक हुई। बैठक में बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, यूनियन के अध्यक्ष केडी शर्मा व महासचिव हीरा लाल वर्मा के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी सुंदर जिस्टू, भगवान दास, नंदलाल शर्मा, प्रशांत शर्मा, मुनीश महाजन, ओपी जस्टा, रोशन बंसल और मदन भारती उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बोर्ड को वित्तीय संकट से बाहर निकलने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया गया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि बोर्ड को पटरी पर लाने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। गौरतलब है कि बिजली बोर्ड को घाटे से उबारने के मकसद से सरकार ने बीते अप्रैल माह में घोषित बिजली की दरों को आंशिक तौर पर लागू किया है। उद्योगों के साथ साथ 300 यूनिट से अधिक बजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर भी इसका असर पड़ेगा। यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के मुद्दे पर बैठक में चर्चा हुई। बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के करीब 8 हजार पद खाली हैं। इसके अलावा बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि हिमाचल पावर कारपोरेशन से वापस लेकर बिजली बोर्ड को दी गई चार छोटी जल विद्युत परियोजनाओं पर कार्य जल्द शुरू किया जाए। सहायक लाइनमैन की लाइनमैन के पद के लिए पदोन्नति करने के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई।