For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शीर्ष कैरेबियाई नेताओं से द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

05:41 AM Nov 22, 2024 IST
शीर्ष कैरेबियाई नेताओं से द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा
जॉर्जटाउन में पीएम नरेंद्र मोदी कैरीकॉम शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

जॉर्जटाउन, 21 नवंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन से इतर कैरेबियाई देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने तथा ‘ग्लोबल साउथ’ को मजबूत करने के लिए कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ‘ग्लोबल साउथ’ से तात्पर्य उन देशों से है, जिन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित अथवा अविकसित के रूप में जाना जाता है और ये मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में स्थित हैं। दूसरे कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के अवसर पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति चान संतोखी (सूरीनाम) और राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली (गुयाना) तथा अपने छह समकक्षों फिलिप जे. पियरे (सेंट लूसिया), गैस्टन ब्राउन (एंटीगुआ और बारबुडा), डिकॉन मिशेल (ग्रेनाडा), फिलिप ब्रेव डेविस (बहामास), मिया अमोर मोटली (बारबाडोस) और डॉ. कीथ रोले (त्रिनिदाद और टोबैगो) से मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। राष्ट्रपति का स्वयं भारत के साथ प्रगाढ़ संबंध है।’ दोनों नेताओं ने कौशल विकास, क्षमता निर्माण, कृषि, फार्मास्यूटिकल, शिक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय विकास सहयोग की समीक्षा की। मोदी ने कहा, ‘भारत बुनियादी ढांचे, जहाजरानी, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में गुयाना के लिए हमेशा एक विश्वसनीय साझेदार रहेगा।’ सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी के साथ अपनी बैठक के दौरान, मोदी ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और टेली-मेडिसिन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।

Advertisement

गुयाना, डोमिनिका ने दिये सर्वोच्च पुरस्कार

गुयाना और डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों कैरेबियाई राष्ट्रों को दी गई मदद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के उनके प्रयासों के लिए मोदी को देश के शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया है। उन्हें बुधवार को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement