For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘बेटा-बेटी के भेदभाव को दिल और दिमाग से खत्म कर देना चाहिए’

08:30 AM Nov 03, 2024 IST
‘बेटा बेटी के भेदभाव को दिल और दिमाग से खत्म कर देना चाहिए’
चरखी दादरी में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रामबास शाखा में आयोजित कार्यक्रम में मंजू श्योराण को सम्मानित करती ब्रह्माकुमारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 2 नवंबर (हप्र)
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रामबास शाखा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में ताज मिस इंडिया-2024 में स्वर्ण पदक विजेता बेरला निवासी मंजू श्योराण को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उनको निखारने, तराशने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुणे में आयोजित ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में देशभर से हजारों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। उनमें से 30 महिलाओं ने ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय किया। जिनमें से मंजू श्योराण ने तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में रैंपवॉक, परिचय, टैलेंट राउंड, क्यूएनए सहित कई इवेंट पार करते हुए 20 से 40 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है इसलिए हमें बेटा-बेटी के भेदभाव को दिल और दिमाग से खत्म कर देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement