मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्मार्ट कार्ड से होगी रियायती यात्रा

01:29 PM Aug 26, 2021 IST

आदित्य शर्मा/नगर संवाददाता

Advertisement

चंडीगढ़/पंचकूला, 25 अगस्त

चंडीगढ़ में यात्रियों के लिए प्रशासन ने ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू की है। यात्री अब स्मार्ट कार्ड के जरिये अपनी ई-टिकट बुक कर कम किराये की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बुधवार को पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने आईएसबीटी 43 में एक कमांड कंट्रोल सेंटर और स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है।

Advertisement

8 महीने की रिकॉर्ड समय-सीमा में निर्मित सिटी बस संचालन की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। यात्री ई-टिकटिंग के साथ-साथ रियायती यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। यात्री आईएसबीटी 17 और 43 के ई-संपर्क केंद्रों (ट्राईसिटीबस मोबाइल एप्लिकेशन) और वेब पोर्टल पर अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज/टॉप अप कर सकते हैं। इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम परियोजना को ट्राईसिटी में 59 मार्गों पर चलने वाली 358 सिटी बसों पर लागू किया गया है। यह प्रणाली कई तरीकों से काम करेगी। प्रणाली के तहत आॅटोमेटिक व्हीकल लोकेशन सिस्टम, यात्रियों बारे सूचना, स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली, डिपो प्रबंधन प्रणाली और कमांड कंट्रोल सेंटर बारे सूचना मिलेगी।

हाईटेक हुई सीटीयू की लाॅरी

यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्प्ले स्क्रीन दोनों बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, सेक्टर 37 और बस क्यू शेल्टरों पर लगाई गई है। यात्रियों को इससे मार्ग में बसों की लाइव ट्रैकिंग, मोबाइलवेब ऐप के माध्यम से टर्मिनलों, बस कतार, आगमन/प्रस्थान का समय, यात्रा योजनाकार, बस रूट और शेड्यूल, शिकायत निवारण प्रबंधन प्रणाली, बस के अंदर सीसीटीवी कैमरों से यात्रियों की सुरक्षा आदि सुविधाएं प्राप्त होंगी।

Advertisement
Tags :
‘स्मार्टकार्ड’यात्रारियायती