मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपदा निधि : हिमाचल समेत 15 राज्यों के लिए एक हजार करोड़ मंजूर

06:17 AM Nov 27, 2024 IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने आपदा से उत्पन्न होने वाले जोखिम को घटाने और विभिन्न क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए 15 राज्यों को 1,000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समिति ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में नागरिक रक्षा स्वयंसेवियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए 115.67 करोड़ रुपये के कुल व्यय वाली एक अन्य परियोजना को भी मंजूरी दी। बयान के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, प्रत्येक के लिए 139 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र के लिए 100 करोड़, कर्नाटक और केरल के लिए 72-72 करोड़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए 50-50 करोड़ तथा आठ पूर्वोत्तर राज्यों- असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा के लिए 378 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई। समिति ने 15 राज्यों में भूस्खलन से होने वाले जोखिम को घटाने के प्रस्ताव पर विचार किया।

Advertisement

Advertisement