मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निराशा में डूबे युवा डंकी के रास्ते जा रहे विदेश : सुमिता

07:21 AM Aug 06, 2024 IST
करनाल में सोमवार को पूर्व विधायक सुमिता सिंह कॉलोनीवासियों के बीच कांग्रेस का प्रचार करती हुई। -हप्र

करनाल, 5 अगस्त (हप्र)
भाजपा सरकार की 10 सालों की विफलताओं की पोल खोलने के लिए पूर्व विधायक सुमिता सिंह सोमवार को एकता कॉलोनी व प्रेम नगर में पहुंची। जहां पर निवासियों ने पूर्व विधायक करनाल का स्वागत किया। पूर्व विधायक ने निवासियों की समस्याएं सुनी और सुझाव एकत्रित किए। करनाल की पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा राज में हर वर्ग दुखी है। किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, युवा सहित हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा हुआ है। सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर जनता का जमकर शोषण कर रही है। विकास व रोजगार के नाम पर प्रतिदिन झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह कर रही है। सरकार के प्रति हर वर्ग में आक्रोश है, शिक्षित युवा रोजगार पाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। सरकार रोजगार मुहैया करवाने की बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस अवसर सरदार सरणजीत सिंह, कुलभूषण मेहता, गुरिंदर सिंह संधू, कपिलअरोड़ा,गणेश एक्स सरपंच ,बाबू राम, मोहिंदर अघी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement