मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद के रानी तालब में छोड़ा जा रहा सीवरेज का गंदा पानी

09:55 AM Aug 21, 2024 IST
जींद में रानी तालाब में छोड़ा जा रहा सीवरेज का पानी। -हप्र

जींद, 20 अगस्त (हप्र)
जींद विकास संगठन ने प्रशासन पर जींद के रानी तालाब में सीवरेज का गंदा पानी छोड़े जाने की आलोचना करते हुए इसे लोगों की धार्मिक आस्था पर चोट बताया है। संगठन ने प्रशासन से इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने मंगलवार को कहा कि शहर का ऐतिहासिक रानी तालाब जिसे जींद की शान माना जाता है, आजकल प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है। बुलबुल कॉम्प्लेक्स की तरफ से सीवरेज का गंदा पानी रानी तालाब में छोड़ा जा रहा है। इससे रानी तालाब का पानी इतना गंदा और मटमैला हो गया है कि इसमें से बदबू आने लगी है। पिछले काफी समय से ऐसा हो रहा है, लेकिन प्रशासन इस तरफ आंख बंद किए बैठा है। सीवरेज के गंदे पानी से जींद के लोगों की धार्मिक आस्था पर ठेस लग रही है। गोयल ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए रानी तालाब में सीवरेज का गंदा पानी आने से रुकवाने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement