For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरकारी कार्यालयों में जगह-जगह फैली गंदगी

07:25 AM Feb 08, 2024 IST
सरकारी कार्यालयों में जगह जगह फैली गंदगी
चरखी दादरी में बुधवार को तहसील कार्यालय के पीछे लगा गंदगी का ढेर।
Advertisement

चरखी दादरी, 7 फरवरी (हप्र)
डेंगू, मलेरिया से दूसरों को बचाव की नसीहत देने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले सरकारी विभाग खुद ही सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं। दादरी के लघु सचिवालय परिसर में कई ऐसे कार्यालय हैं जहां कबाड़ व कूड़े के ढेरों को साफ नहीं किया जा रहा है। पार्किंग से लेकर सरकारी कार्यालयों के बाहर कूड़ा फेंका जा रहा है। दीवारों पर गुटखा और पान थूके जाने से लाल हो गए हैं। इतना ही नहीं कूड़ा व कबाड़ में गंदा पानी भरने से डेंगू-मलेरिया का मच्छर आसानी से पनप सकता है।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जहां स्वच्छ को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके सरकारी इमारतों में गंदगी देखी जा सकती है। पूर्व जिला बार प्रधान सुरेंद्र मेहड़ा, अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि लघु सचिवालय में बने सरकारी कार्यालयों में गंदगी पसरी हुई है, लेकिन इसको साफ करने वाला कोई नहीं है। यहां तक कि बाथरूमों की सफाई भी नहीं की जा रही हैं वहीं बाथरूमों को स्टोर रूम बना रखा है। इससे यहां पर आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आला अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने की मांग उठाई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×