अवैध कूड़ाघर से उठवाई गंदगी
गुरुग्राम, 30 अगस्त (हप्र)
स्वच्छता में अपने शहर को टॉप-10 सूची में लाने के लिए प्रयासरत पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल का मिशन जारी है। बुधवार को रक्षाबंधन पर सुबह से ही वे अपने साथियों के साथ मदनपुर, अर्जुन नगर, प्रताप नगर के कोने पर पंजाबी स्वर्णकार बिरादरी पंचायत के पास बनाए गए अवैध कूड़ा घर से गंदगी उठवाकर सफाई करवाई।
लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि जिस तरह से हम सबने मिलकर बसई रोड ऑटो मार्केट की सफाई कराकर वहां सुधार किया है। सेक्टर-37 से भी अवैध डंपिंग स्टेशन से गंदगी उठवाकर वहां लाखों लोगों को गंदगी, बदबू से राहत दिलाई। इसी तरह से एक अभियान मदनपुर, अर्जुन नगर, प्रताप नगर के कोने पर स्वर्णकार बिरादरी पंचायत भवन के पास काफी दिनों से पड़ी गंदगी
को उठवाकर सौंदर्यीकरण का काम किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां पर कोई गंदगी न डाले, इस पर नजर रखी जाएगी। यहां पर पेड़-पौधे लगाकर हरियाली करने का काम करेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि इसे हम सफाई नहीं कह सकते कि हम घरों से गंदगी निकालकर कहीं पर भी डाल दें। गलियों गंदगी डालकर हम भले ही यह सोच लें कि हमारा घर साफ हो गया, लेकिन सफाई घर तक सीमित नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर विजय वर्मा, लीला सेतिया, महेश, युधिष्ठिर लाल, श्यामलाल, तिलक राज, प्रेम प्रकाश, हरीश वर्मा, पुनीत चोपड़ा, चुन्नी लाल, प्रद्युम्र जांघू, संदीप शर्मा, ललित क्रांतिकारी, ईशु वाल्मीकि, रोहित थरेजा, आशु, सतपाल वर्मा, रघुनंदन वर्मा, महेंद्र सेतिया, दिनेश अरोड़ा, एसपी अग्रवाल, हार्दिक गुलाटी, सौरभ, राजपाल, अमित सेन समेत अनेक लोगों ने स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।