मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कालांवाली बस स्टैंड से हटायी गंदगी, कंटीली झाड़ियां

07:13 AM Feb 09, 2025 IST
कालांवाली बस स्टैंड पर उगी कंटीली झाड़ियों को साफ करवाते बस स्टैंड इंचार्ज सुशील कुमार। -निस

कालांवाली, 8 फरवरी (निस)
हरियाणा रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड कालांवाली की बदहाल हालत की सुध ली है। विभाग ने बस स्टैंड परिसर और शौचालयों को साफ व स्वच्छ बना दिया है। बस स्टैंड की खुली जगहों पर उगी कंटीली झाड़ियों को भी जेसीबी के माध्यम से हटवा दिया है। बस स्टैंड इंचार्ज सुशील कुमार ने सीवरेज की नई पाइप लाइन डालने के लिए भी विभाग को भेज दिया है। इसके अलावा सफाई कर्मचारी को नियमित ड्यूटी पर आने और आस-पास के दुकानदारों को भी बस स्टैंड परिसर में गंदगी ना फेंकने की चेतावनी दी है।
बता दें कि कालांवाली के हरियाणा बस स्टैंड में सफाई अव्यवस्था का आलम था। बस स्टैंड पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे। साथ में सीवरेज का मेनहाेल एक माह से बंद पड़ा था और शौचालय बदहाल स्थिति में था। बस स्टैंड पर उगी कंटीली झाड़ियों के कारण जंगल बना हुआ था। इससे वहां पर हर समय अपराधिक गतिविधि होने का भय बना रहता था। इसके चलते बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या के बारे में कई बार प्रशासनिक अधिकारियाें को अवगत करवाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस समस्या पर ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने 6 फरवरी को यात्रियों की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इस पर विभाग ने तुरंत संज्ञान लेकर यात्रियों की समस्या को दूर करवाया है।

Advertisement

Advertisement