बिजली कंपनी के डायरेक्टर को मिले सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
मंगलवार को चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता शहर में बिजली की सर्विस देने वाली निजी कंपनी सीपीडीएल के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा को मिले। डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा को बिजली विभाग से आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए जसबीर बंटी व तरुणा मेहता ने कहा कि इस गर्मी के सीजन में शहर में लग रहे बिजली के कटों से शहरवासी परेशान हो रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर से लोग अवगत नहीं हैं, सब स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर या तो मिलते नहीं हैं या कोई फोन उठाता नहीं है। पेड़ कटवाने हों तो बिजली विभाग व निगम के अधिकारों में भी पुख्ता तालमेल नहीं बन पा रहा है। एरिया के पार्षदों के साथ एसडीओ व जेई के साथ बहुत अधिक तालमेल की आवयश्कता है। इस पर आश्वासन देते हुए सीपीडीएल के निदेशक ने कहा कि एक फरवरी से उन्होंने शहर की बिजली व्यवस्था को संभाला है। अगले दो तीन महीने के भीतर मूलभूत मुद्दों व समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। कर्मचारियों की कमी भी एक वास्तविकता है, लेकिन आउटसोर्सिंग सहित नई भर्ती के माध्यम से इसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। सेक्टर 42, 36, 30 ओर 20 के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों की सेवा करने वाले डिवीजन नंबर चार, नौ -दस को मैनपावर के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है। कर्मचारी अधिक उत्तरदायी होंगे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत या मुद्दे को हल करने के लिए अलग-अलग जगहों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। डायरेक्टर ने कहा कि शट डाउन के बारे में अलर्ट देने और शिकायतों को दूर करने के लिए लिए सभी पार्षदों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। बंटी व तरुणा मेहता ने कहा कि हम जनता द्वारा चुने हुए नुमाइंदे हैं और उनका काम शहर की जनता को बेहतर सर्विस प्रदान करना है । वे शहरवासियों को आने वाली किसी भी तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए हर प्लेटफार्म में बात उठाते रहेंगे।