मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खेलकूद विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य अशोक मोर को हटाया

08:11 AM Jul 03, 2024 IST
Advertisement

सोनीपत, 2 जुलाई (हप्र)
मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई के निदेशक एवं प्राचार्य कर्नल (सेवानिवृत) अशोक मोर को हटा दिया है। उन पर अनियमितता बरतने के कई गंभीर आरोप लगे थे जिनकी जांच के आदेश दिए गए थे। दोषी पाए जाने के बाद खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय काफी दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है। स्कूल के निदेशक एवं प्राचार्य कर्नल (सेवानिवृत) अशोक मोर पर एक के बाद एक अनियमिता के कई आरोप लग रहे थे। उन्होंने गत दिनों स्कूल परिसर में बिना सरकार से मंजूरी एक वेब सीरीज की शूटिंग करवाई। बाद में इस वेब सीरीज को दूसरे नाम से ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को धूम्रपान करने के साथ ही छात्रावास में कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए थे। जिससे स्कूल की छवि प्रभावित हुई।
इसके अलावा सरकार की अनुमति के बिना तरूणताल की मरम्मत का टेंडर जारी करने, बिना मंजूरी के अखबारों में विज्ञापन देने, स्कूल की 20 एकड़ कृषि भूमि को गोल्फ कोर्स में बदलने समेत कई अनियमिताओं के आरोप लगे थे।
जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने अशोक मोर के हटाने के आदेश जारी
कर दिये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement