For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिनेश ने 800, 400 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

07:04 AM Feb 16, 2025 IST
दिनेश ने 800  400 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
Advertisement

नरवाना (निस)

Advertisement

स्थानीय नवदीप स्टेडियम में 14 फरवरी को ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्टेट गेम सम्पन्न हुए। स्टेट गेम में हरियाणा सरकार के सभी विभागों से पूरे प्रदेश के कर्मचारी भाग लेते है। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही नेशनल स्तर पर भाग लेते हैं। इस बार 19 से 21 फरवरी तक चलने वाले नेशनल गेम चंडीगढ में सम्पन्न होंगे। नेशनल गेम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि मिलती है। ऐसे कोई भी कर्मचारी अपनी पूरी सर्विस के दौरान अधिकतम पांच वेतन वृद्धि ले सकता है। कल नरवाना में सम्पन्न हुए स्टेट गेमों में हरनामपुरा स्कूल के टीचर दिनेश ने 800 मीटर दौड़ पूरी करने का इंडिया रिकार्ड 2 मिनट 14 सेंकिंड को तोडकर 2 मिनट 13 सेकिंड में नया रिकार्ड स्टेट गेमों में अपने नाम किया। मुख्याध्यापक अनन्तपाल नैन ने बताया कि गत वर्ष भी दिनेश ने 400 मी. दौड़ में नेशनल गेमों में सिल्वर मेडल जीता था। इस अवसर पर अनन्तपाल नैन, संदीप सांगवान, सुरेश, मुनीष, कर्मवीर, देवेन्द्र मोर, दिनेश कुंमार, विनोद, मनदीप, जसबीर आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement