मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जायंट‍्स ग्रुप आॅफ राजपुरा के सर्वसम्मति से प्रधान बने दिनेश महता

06:39 AM Dec 06, 2024 IST
नव नियुक्त जायंट्स प्रधान दिनेश महता को मुबारकबाद देने के साथ मुंह मीठा करवाते विधायक नीना मित्तल, उनके पति अजय मित्तल व अन्य।-निस

राजपुरा, 5 दिसंबर (निस)‍
जायंटस ग्रुप आफ राजपुरा की विशेष मीटिंग जायंटस भवन में हुई जिसमें मौजूद सभी सदस्यों ने आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान व समाज सेवी दिनेश महता को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया। इस मौके पर नव नियुक्त प्रधान दिनेश महता जायंटस सदस्यों के साथ विधायक नीना मित्तल व उनके पति अजय मित्तल का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक ने नव नियुक्त प्रधान का मुंह मीठा करवाने के साथ उन्हे मुबारक बाद देते हुये हर प्रकार का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रमेश पाहवा, जतिंदर नाटी,रजेश आन्नंद, रमेश पहुजा, दीपक असीजा,रविंदर सेठी,कुलदीप सेतिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement