Diljit/Modi Meet : कोचेला से भी बड़े संगीत समारोहों की मेजबानी कर सकता है भारत, दिलजीत ने PM मोदी से कही थी ये बात
नई दिल्ली, 4 जनवरी (भाषा)
Diljit/Modi Meet : पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने नववर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के दौरान कहा कि भारत में कोचेला जैसे प्रसिद्ध वैश्विक आयोजनों से भी बड़े पैमाने पर संगीत समारोह आयोजित करने की क्षमता है। कोचेला एक वार्षिक संगीत और कला महोत्सव है, जो कैलिफोर्निया के इंडियो में एम्पायर पोलो क्लब में आयोजित किया जाता है।
मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में बड़े पैमाने पर दर्शक जुटते हैं। विश्व स्तर पर लोकप्रिय गायक ने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी, जहां उन्होंने संगीत, संस्कृति और भारत की कलात्मक विरासत पर चर्चा की। बातचीत के ब्योरे के अनुसार, मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोसांझ से भारत से बाहर यात्रा करने और अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल जैसे विभिन्न वैश्विक समारोहों में प्रस्तुति के उनके अनुभव के बारे में पूछा।
दोसांझ ने कहा, "मुझे लगता है कोचेला या ऐसे किसी अन्य महोत्सव को बड़ा माना जाता है। मुझे विश्वास है कि हम इससे भी बड़ा महोत्सव कर सकते हैं। ऐसे महोत्सवों के लिए दुनिया भर से लोग जुटते हैं।”संगीत भारत के सांस्कृतिक ताने-बाने में समाया हुआ है। दोसांझ से मुलाकात के दौरान पीएम ने जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल के साथ संगीत पर हुई चर्चा को भी याद किया।
मोदी ने कहा, "उन्होंने (मर्केल ने) मुझसे संगीत के बारे में पूछा। मैंने उनसे कहा कि मेरे देश में सूर्योदय से पहले का संगीत अलग होता है और सूर्योदय के बाद का संगीत अलग होता है। मैंने उनसे कहा कि भारत में अलग-अलग तरह का संगीत होता है। मोदी ने कहा, “फिर मैंने कहा कि चाहे दुख की स्थिति हो या खुशी की, संगीत अलग-अलग तरह का होता है।