मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Diljit Dosanjh ने टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर रखी बात, बोले- ...इसमें मेरी क्या गलती

12:48 PM Dec 09, 2024 IST

इंदौर/चंडीगढ़, 9 दिसंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Advertisement

Diljit Dosanjh: प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में रविवार को अपने कंसर्ट के दौरान टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग के मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से संबोधित करते हुए कहा, "लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि टिकटें ब्लैक में बेची जा रही हैं। अगर कोई टिकट 10 रुपये में खरीदकर 100 में बेचता है, तो इसमें आर्टिस्ट की क्या गलती है?"

दिलजीत ने इस मुद्दे पर स्वर्गीय राहत इंदौरी की एक प्रसिद्ध कविता का जिक्र किया। उन्होंने कहा, मेरे हुजरे में नहीं, और कहीं पर रख दो, आसमां लाये हो ले आओ, जमीं पर रख दो! अब कहां ढूंढने जाओगे, हमारे कातिल, आप तो कत्ल का इल्जाम, हमी पर रख दो!

Advertisement

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे बदनाम करने की कोई चिंता नहीं है। मैं इससे नहीं डरता।" दिलजीत ने यह भी कहा कि भारत में टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग कोई नई बात नहीं है। "यह समस्या सिनेमा के शुरुआती दौर से चली आ रही है, बस तरीके बदल गए हैं।"

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मज़ेदार वीडियो साझा किया, जिसमें कुछ फैंस कंसर्ट का आनंद लेने के लिए ट्रक की छत पर चढ़ते नजर आए। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "इंदौर। फैन पिट (गलत इमोजी), ट्रक पिट (सही इमोजी)।" यह पहली बार नहीं है जब उनके फैंस ने उनकी दीवानगी का अनोखा उदाहरण पेश किया। जयपुर कंसर्ट में कुछ छात्रों ने अपने पीजी के बालकनी से कंसर्ट देखा था, जबकि अहमदाबाद में कुछ फैंस ने होटल की बालकनी से दिलजीत की परफॉर्मेंस का आनंद लिया। दिलजीत का 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर' 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा। इससे पहले वह चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे।

Advertisement
Tags :
dil-luminati twoDiljit DosanjhDiljit Dosanjh ConcertEntertainment NewsHindi Newsदिल-ल्यूमिनाटी टूदिलजीत दोसांझदिलजीत दोसांझ कंसर्टमनोरंजन समाचारहिंदी समाचार