Diljit Dosanjh : लाइव शो में दिलजीत दोसांझ ने इस बात पर जताई नाराजगी, कहा- मैं इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा, जब तक....
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को लेकर आजकल फैंस की दीवानगी खूब देखने को मिल रही है। फैंस की तरफ से जहां उन्हें घोर समर्थन मिल रहा है वहीं विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं, इस बीच दिलजीत का एक बयान चर्चा में बना हुआ है।
दरअसल, चंडीगढ़ में हुए शो के दौरान दिलजीत ने देश में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार भारत में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारती नहीं है, तब तक वह भारत में कोई शो नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। कितने लोग यहां काम कर रहे हैं। मैं कोशिश करूंगा कि स्टेज बीच में हो और फैंस इसके आस-पास हो। मेरी प्रशासन से गुजारिश है कि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया किया जाए।
बता दें कि, दिलजीत दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान शो कर रहे हैं। भारत में उनके कॉन्सर्ट्स को बेहद प्यार मिल रहा है। विवादों से घिरे होने के बावजूद सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट धमाल मचा रहे हैं।