मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sardaar Ji 3 : पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर संग काम कर बुरे फंसे दिलजीत, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

06:50 PM Jun 23, 2025 IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा)

Advertisement

Sardaar Ji 3 : मशहूर गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को अपनी आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह फिल्म पंजाबी हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'सरदार जी' का तीसरा भाग है, जिसका निर्देशन अमर हुंदल ने किया है।

फिल्म को गुनबीर सिंह सिद्धू और मनमोर्ड सिद्धू की 'व्हाइट हिल स्टूडियोज' और 'स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस' ने मिलकर बनाया है। दिलजीत ने रविवार रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया। अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म, जो पहले दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी, अब 27 जून को केवल विदेशों में ही रिलीज होगी।

Advertisement

कैप्शन में लिखा है, "'सरदार जी 3' केवल विदेश में 27 जून को रिलीज हो रही है।" इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के चयन को लेकर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा - “बायकॉट,” तो दूसरे ने टिप्पणी की - “दिलजीत दोसांझ गद्दार है।”

गौरतलब है कि यह विवाद अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ है, जिसमें 26 आम नागरिकों की जान गई थी। 22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में एक बार फिर तनाव देखा गया है।

आंतकी हमले के बाद भारत में हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान समेत पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है। फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल' को भी भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली थी। यह फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी।

Advertisement
Tags :
Amar HundalDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDiljit DosanjhEntertainment NewsHania AmirHindi Newslatest newsNeeru BajwaPahalgam terror attackPakistani ActressPollywoodPunjabi Horror-ComedySardaar Ji 3Sardaar Ji 3 Controversyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार